प्रतिस्पर्धा आयोग ने प्ले स्टोर की नीतियों से संबंधित नियामक के आदेश का अनुपालन न करने पर गूगल को जारी किया नोटिस
- Hindi
- May 14, 2023
- No Comment
- 1120
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को प्ले स्टोर की नीतियों से जुड़े एक मामले में नियामक के आदेश का कथित रूप से अनुपालन न किये जाने की जांच शुरू कर दी है।
आयोग ने इस संबंध में विशिस्ट प्रश्नो के साथ गूगल को कारण बताओ नोटिस जारी कर 4 सप्ताह में जवाब माँगा है।
आयोग ने यह कार्रवाई डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के गठबंधन (AIDF) द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद की है।
आयोग ने गूगल के खिलाफ यह कार्रवाई प्रतिस्पर्धा अधिनियम 2002 की धारा 42 के तहत की है जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति बिना किसी उचित आधार आयोग के किसी आदेश या किसी शर्त या प्रतिबंध के बिना उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है।
गौरतलब है कि नियामक ने पिछले साल 25 अक्टूबर को गूगल पर प्ले स्टोर नीतियों से संबधित अपनी प्रभावी स्थिति का दुरूपयोग करने के लिए बड़ा भारी जुर्माना लगाया था।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के आदेश का पालन न करने को एक गंभीर मुद्दे के रूप में देखा जाता है। यदि यह साबित हो जाए तो कंपनी को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ता है साथ ही वरिष्ठ अधिकारीयों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।